नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव से मॉनसून सत्र के दौरान राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’ के सम्मान में खड़े न होने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में यह भी कहा कि इस संबंध में 6 अगस्त तक रिपोर्ट दी जाए। दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय मॉनसून सत्र बृहस्पतिवार से शुरू हुआ। सुबह राष्ट्रगीत बजने के बाद कार्यवाही शुरू हुई।
अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने देखा कि जब विधानसभा में राष्ट्रगीत बजाया जा रहा था तब कुछ अधिकारी बैठे हुए थे। विधानसभा सचिव ने उक्त मामले पर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। पत्र में कहा गया है, ‘‘मुझे माननीय अध्यक्ष द्वारा इस तथ्य की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने का निर्देश दिया गया है कि 29 जुलाई, 2021 को सदन की बैठक के दौरान, अधिकारी दीर्घा में अधिकारी खड़े नहीं हुए, जबकि राष्ट्र गीत वंदे मातरम बजाया जा रहा था, जिससे इसका अनादर हुआ।’’
पत्र में कहा गया है, ‘‘तदनुसार, अध्यक्ष ने निर्णय लिया है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है और इस कार्यालय को छह अगस्त, 2021 तक सूचित किया जाए।’’