दिल्ली सरकार के मंत्रियों के पोर्टफोलियों में बदलाव किया गया है। इसी कड़ी में आतिशी को पब्लिक रिलेशन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कैलाश गहलोत को विधि न्याय एवं विधायी कार्य, परिवहन, प्रशासनिक सुधार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, राजस्व, वित्त, योजना, गृह विभाग आवंटित किया गया है। साथ ही कैलाश गहलोत के पास वे पोर्टफोलियों भी हैं जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं। गोपाल राय को विकास, सामान्य प्रशासन विभाग एवं पर्यावरण, वन तथा वन्य जंतु विभाग दिया गया है।
दिल्ली सरकार में किसे कौन सी मिली भूमिका
इमरान हुसैन को खाद्य एवं आपूर्ति, चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। राजकुमार को आनंद को गुरुद्वारा चुनाव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, समाज कल्याण, सहकारिता, भूमि एवं भवन, श्रम, उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही आतिशी मार्लीना को महिला एवं विकास, लोक निर्माण विभाग, उर्जा, शिक्षा, कला संस्कृति एवं भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा एवं जनसंपर्क मंत्रालय व विभाग का कार्यभार सौपा गया है।
क्यों मंत्रालयों में हुआ बदलाव
बता दें कि वर्तमान में दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री व अलग-अलग मंत्रालय की जिम्मेदारी निभा रहे मनीष सिसोदिया हिरासत में हैं। वहीं सत्येंद्र जैन को खराब स्वास्थ्य के कारण रिहा कर दिया गया है। इन दोनों पर चल रही कार्रवाई के कारण अब मंत्रालय के पोर्टफोलियों में बदलाव किया गया है। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को बीते दिनों पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।