
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। अब पार्टी जल्द ही दिल्ली के उपराज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। हालांकि, इससे पहले बीजेपी को दिल्ली में मुख्यमंत्री का नाम तय करना होगा। फिलहाल प्रवेश वर्मा सीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बाद दिल्ली में भी पार्टी किसी नए चेहरे को सीएम के रूप में आगे कर सकती है।