Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली सरकार जनता के दांतों का रखेगी खास ख्याल, इस योजना की शुरुआत की, घर बैठे मिलेगा फायदा

दिल्ली सरकार जनता के दांतों का रखेगी खास ख्याल, इस योजना की शुरुआत की, घर बैठे मिलेगा फायदा

दिल्ली में अब दांतों के मरीजों को हॉस्पिटलों में नहीं भटकना पड़ेगा। अब उनका घर बैठे ही इलाज किया जा सकेगा। दिल्ली सरकार ने इसके लिए मोबाइल डेंटल क्लीनिक की शुरुआत की है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 21, 2025 8:06 IST, Updated : Mar 21, 2025 8:06 IST
Delhi News
Image Source : DRPANKAJBJP/X स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने डेंटल वैन को हरी झंडी दिखाई

नई दिल्ली: दिल्ली में अब दांतों के मरीजों का घर बैठे इलाज हो जाएगा। दिल्ली सरकार ने इसके लिए मोबाइल डेंटल क्लीनिक की शुरुआत की है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने गुरुवार को 6 मोबाइल डेंटल क्लीनिक का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज से डेंटल वैन को हरी झंडी दिखाकर एक नई स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की। 6 डेंटल वैन शुरू की गई हैं, और जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि दिल्ली के हर नागरिक को बेहतरीन मौखिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।'

क्या है इन मोबाइल डेंटल क्लीनिक की खासियत?

इन मोबाइल डेंटल क्लीनिक को मॉडर्न तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसमें आधुनिक उपकरण हैं। इसका फायदा ये मिलेगा कि दांतों से जुड़ी समस्याओं के लिए जनता को हॉस्पिटल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वह घर बैठे ही अपना इलाज करवा सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि ये मोबाइल डेंटल वैन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को जागरुक करेंगी और उनकी समस्याओं का भी समाधान करेंगी। 

पंकज सिंह ने कहा कि हम जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं जिससे कमजोर और वंचित वर्ग को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। 

क्या होंगी इस मोबाइल डेंटल क्लीनिक में सुविधाएं?

मिली जानकारी के मुताबिक, इन डेंटल वैन में मॉडर्न डेंटल चेयर, अल्ट्रासोनिक स्केलर्स, पोर्टेबल एक्स-रे यूनिट्स, डायग्नोस्टिक टूल्स, स्टरलाइजेशन यूनिट्स जैसी तमाम सुविधाएं होंगी। इनमें जीपीएस सिस्टम भी होगा, जिससे ये पता लगाया जा सकेगा कि वैन इस समय किस एरिया में है। इसमें डॉक्टरों की एक टीम भी रहेगी।

बता दें कि इस सुविधा का उन लोगों को खास लाभ मिल सकेगा, जो किसी कारण से हॉस्पिटल जाने में सक्षम नहीं हैं। इसके अलावा घर बैठे इलाज मिलने से जनता को काफी राहत मिलेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement