नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार यहां राष्ट्रमंडल खेल गांव में 500-बिस्तरों का कोविड-19 अस्पताल तैयार कर रही है और संभावना है कि सोमवार से उसमें मरीजों की भर्ती होने लगेगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को तैयारियों की समीक्षा के लिए नवनिर्मित केंद्र का दौरा किया।
केजरीवाल ने कहा, "इस कोविड-19 देखभाल केंद्र में लगभग 500 बिस्तर लगाए गए हैं। इसे एलएनजेपी अस्पताल से जोड़ा जाएगा।" उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग वार्ड होंगे तथा डॉक्टरों और नर्सों के लिए ठहरने की सुविधा होगी। केजरीवाल ने दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ायी जा रही है। दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या कम हो रही है और ऐसा लगता है कि स्थिति नियंत्रण में है।
उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि शहर भर में स्थापित इकाइयों और लगाए गए बिस्तरों की आवश्यकता नहीं पड़े, लेकिन अगर उनकी जरूरत हुयी तो भी हमारे प्रयासों में कोई कमी नहीं है। अगर कोरोना वायरस मामलों की संख्या में वृद्धि होती है तो हम इससे निपटने के लिए तैयार हैं।"
पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि ‘डॉक्टर्स फॉर यू’ एक गैर-लाभकारी संगठन है और वह अस्पताल स्थापित करने में दिल्ली सरकार की मदद कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कई बैंक्वेट हॉल अधिग्रहित किए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में इस खेल गांव जैसे और केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में स्थापित प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन गुरुवार को किया जाएगा।