Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगी और कोरोना वैक्सीन, दो दिन का बचा है भंडार

दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगी और कोरोना वैक्सीन, दो दिन का बचा है भंडार

राष्ट्रीय राजधानी में टीकाकरण को तेज रफ्तार से जारी रखने के लिए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को केंद्र से अनुरोध किया कि वह मौजूदा स्टॉक खत्म होने से पहले राष्ट्रीय राजधानी में कोविड रोधी टीकों का और भंडार उपलब्ध कराये।

Written by: Bhasha
Updated : June 29, 2021 22:29 IST
दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगी और कोरोना वैक्सीन, दो दिन का बचा है भंडार
Image Source : PTI दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगी और कोरोना वैक्सीन, दो दिन का बचा है भंडार

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में टीकाकरण को तेज रफ्तार से जारी रखने के लिए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को केंद्र से अनुरोध किया कि वह मौजूदा स्टॉक खत्म होने से पहले राष्ट्रीय राजधानी में कोविड रोधी टीकों का और भंडार उपलब्ध कराये। दिल्ली में मंगलवार की सुबह तक, 5.25 लाख टीकों का भंडार था, जिसमें कोविशील्ड की 3.75 लाख खुराकें और कोवैक्सीन की 1.5 लाख खुराकें शामिल हैं। 

आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी ने कहा, “दिल्ली में यह स्टॉक दो दिनों तक चलेगा क्योंकि टीकाकरण अब बहुत तेज गति से हो रहा है।” कालकाजी से विधायक ने कहा, “हम केंद्र सरकार से दो दिनों तक चलने वाले मौजूदा स्टॉक के खत्म होने से पहले दिल्ली को और अधिक टीके उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हैं ताकि दिल्ली में उच्च गति से चल रहा टीकाकरण बंद न हो।” 

दैनिक टीकाकरण बुलेटिन जारी करते हुए विधायक ने कहा कि दिल्ली में टीकों की कुल 75,43,765 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें से करीब 17 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा, “हाल में, कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच के अंतर को बढ़ा देने से दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या कम हो गई है।” 

उन्होंने कहा, “दिल्ली की प्रति दिन की टीकाकरण क्षमता 2.15 लाख है, और हमें उम्मीद है कि यह समय के साथ बढ़ती जाएगी।” दिल्ली में सोमवार को दो लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था जिनमें से करीब डेढ़ लाख 18-44 साल आयु वर्ग के थे और 35000 से अधिक लोग 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के थे जिन्हें टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement