नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में टीकाकरण को तेज रफ्तार से जारी रखने के लिए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को केंद्र से अनुरोध किया कि वह मौजूदा स्टॉक खत्म होने से पहले राष्ट्रीय राजधानी में कोविड रोधी टीकों का और भंडार उपलब्ध कराये। दिल्ली में मंगलवार की सुबह तक, 5.25 लाख टीकों का भंडार था, जिसमें कोविशील्ड की 3.75 लाख खुराकें और कोवैक्सीन की 1.5 लाख खुराकें शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी ने कहा, “दिल्ली में यह स्टॉक दो दिनों तक चलेगा क्योंकि टीकाकरण अब बहुत तेज गति से हो रहा है।” कालकाजी से विधायक ने कहा, “हम केंद्र सरकार से दो दिनों तक चलने वाले मौजूदा स्टॉक के खत्म होने से पहले दिल्ली को और अधिक टीके उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हैं ताकि दिल्ली में उच्च गति से चल रहा टीकाकरण बंद न हो।”
दैनिक टीकाकरण बुलेटिन जारी करते हुए विधायक ने कहा कि दिल्ली में टीकों की कुल 75,43,765 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें से करीब 17 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा, “हाल में, कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच के अंतर को बढ़ा देने से दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या कम हो गई है।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली की प्रति दिन की टीकाकरण क्षमता 2.15 लाख है, और हमें उम्मीद है कि यह समय के साथ बढ़ती जाएगी।” दिल्ली में सोमवार को दो लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था जिनमें से करीब डेढ़ लाख 18-44 साल आयु वर्ग के थे और 35000 से अधिक लोग 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के थे जिन्हें टीके की दूसरी खुराक दी गई है।