Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली सरकार की संशोधित याचिका सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार, अधिकारियों पर नियंत्रण के कानून को दी है चुनौती

दिल्ली सरकार की संशोधित याचिका सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार, अधिकारियों पर नियंत्रण के कानून को दी है चुनौती

दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के उस कानून की चुनौती दी है, जिसमें प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों के पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार उपराज्यपाल को दिया गया है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Aug 25, 2023 11:39 IST, Updated : Aug 25, 2023 12:04 IST
SUPREME COURT, DELHI
Image Source : FILE सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में दिल्ली के अधिकारियों के नियंत्रण से जुड़ा बिल पास करा दिया था। इसके बाद अध्याधेश ने कानून का रूप ले लिए था। कानून का रूप लेने से पहले ही दिल्ली सरकार ने इस अध्याधेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी। अब जब यह कानून का रूप ले चुका है तो दिल्ली सरकार ने एक संशोधित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि इस मामले में कोर्ट सुनवाई कब करेगा, अभी यह तय नहीं हुआ है। 

सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को सुनाया था फैसला 

बता दें कि बीते 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुनाते हुए कहा था कि दिल्ली के प्रशासनिक अधिकारियों पर दिल्ली की सरकार का नियंत्रण होगा। इस फैसले के बाद दिल्ली सरकार एक अध्याधेश लाया था, जिसमें कहा गया था कि एक प्राधिकरण अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े हुए फैसले लेगा। इस कमिटी में दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली के गृह प्रधान सचिव होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री को इस प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि अधिकारियों के तबादले और तैनाती का आखिरी फैसला उपराज्यपाल का ही होगा। 

मानसून सत्र के दौरान केंद्र ने बिल कराया था पास 

इस अध्याधेश में कुछ बदलाव करके इसे संसद में पेश किया गया। जिसका कई विपक्षी दलों ने विरोध भी किया था। लेकिन सरकार को लोकसभा और राज्यसभा में इसे पास करा लिया था। अब दिल्ली सरकार ने इस कानून के खिलाफ याचिका लगाई है। शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी की दलीलों पर ध्यान दिया कि पहले याचिका में अध्यादेश को चुनौती दी गई थी जो अब संसद से मंजूरी के बाद कानून बन गया है। प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र सरकार को संशोधित याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है।

ये भी पढ़ें-

जानिए दिल्ली-एनसीआर और यूपी के मौसम का हाल? IMD ने जारी किया अलर्ट 

चांद के बाद अब सूरज पर झंडा गाड़ेगा भारत, लॉन्च किया जाएगा मिशन आदित्य-एल1, जानिए पूरी डिटेल्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement