Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली सरकार ने दिया तबलीगी जमात से जुड़े 2446 लोगों को रिलीज करने का आर्डर

दिल्ली सरकार ने दिया तबलीगी जमात से जुड़े 2446 लोगों को रिलीज करने का आर्डर

तब्लीगी जमात के इन लोगों को मस्जिद या कहीं और रुकने की इजाजत नहीं है। इस बात की जिम्मेदारी इलाके के डीसी और एसीपी की होगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 09, 2020 22:09 IST
Jamaat- India TV Hindi
Image Source : AP Representational Image

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने तब्लीगी जमात से जुड़े 2446 लोगों को quarantine सेंटर्स से रिलीज करने के का आर्डर जारी कर दिया है। इस आर्डर में कहा गया है कि जो लोग कोरोना नेगिटिव हैं और quarantine में अपना समय पूरा कर चुके हैं, उनको भेजने के लिए पास जारी किए जाएं। इनमें से जो लोग दिल्ली के हैं, वो अपने घर पर ही रुकेंगे।

तब्लीगी जमात के इन लोगों को मस्जिद या कहीं और रुकने की इजाजत नहीं है। इस बात की जिम्मेदारी इलाके के डीसी और एसीपी की होगी। वहीं जो जमाती दूसरे राज्य के रहने वाले हैं, उन्हें स्टैंर्ड प्रोसेस के तहत बसों में भेजा जा सकता है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाए। गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक 576 विदेश जमातियों को दिल्ली पुलिस के हवाले किया जाए।

दिल्ली में 6542 कोरोना पोजिटिव, 2 हजार ठीक हुए

नई दिल्ली. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 224 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 6542 हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना से अभी तक 68 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के 2020 रोगी अभी तक ठीक भी हो चुके हैं। शहर में कुल 4454 कोरोना के एक्टिव रोगी हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अभी तक कोरोना के कुल 84,226 टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 6542 व्यक्ति कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement