Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली सरकार का अधिकारियों को सख्त निर्देश, सांसदों और विधायकों के फोन और मैसेज का तुरंत जवाब दें, वरना होगी कार्रवाई

दिल्ली सरकार का अधिकारियों को सख्त निर्देश, सांसदों और विधायकों के फोन और मैसेज का तुरंत जवाब दें, वरना होगी कार्रवाई

दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया, ‘‘मुख्य सचिव ने मामले को गंभीरता से लिया है।’’

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Mar 21, 2025 23:52 IST, Updated : Mar 21, 2025 23:52 IST
Rekha gupta, Delhi CM
Image Source : PTI रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली

नई दिल्ली:  दिल्ली में रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली सरकार ने दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को सांसदों और विधायकों के पत्रों, फोन कॉल और संदेश का तुरंत जवाब देने का शुक्रवार को निर्देश दिया और ऐसा न करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी। दिल्ली सरकार ने यह निर्देश ऐसे समय में दिया है, जब विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एक दिन पहले कुछ अधिकारियों के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार का मुद्दा उठाया था। 

विजेंद्र गुप्ता ने मुख्य सचिव को लिखी थी चिट्ठी

विजेंद्र गुप्ता ने मुख्य सचिव धर्मेंद्र को लिखे पत्र में कहा था कि उन्हें बताया गया है कि कुछ अधिकारी विधायकों से पत्र, फोन कॉल और संदेश के रूप में प्राप्त संचार को स्वीकार भी नहीं करते हैं। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया, ‘‘मुख्य सचिव ने मामले को गंभीरता से लिया है।’’ इसमें कहा गया है कि सरकार ने विधायकों और सांसदों के साथ व्यवहार करते समय अपनाए जाने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में व्यापक निर्देश जारी किए हैं। 

निर्देशों का अक्षरशः सख्ती से पालन

अतिरिक्त मुख्य सचिव (जीएडी) नवीन कुमार चौधरी द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि निर्देशों का अक्षरशः सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। इसमें कहा गया है, ‘‘ऐसा कोई मौका नहीं दिया जाना चाहिए, जब विधायकों या सांसदों को ऐसी शिकायतें करने के लिए बाध्य होना पड़े। इन निर्देशों का पालन न करने पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और संबंधित अधिकारी के मूल्यांकन में यह एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement