Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली सरकार ने हरियाणा से की अपील, कहा- मानवीय आधार पर छोड़ा जाए पानी

दिल्ली सरकार ने हरियाणा से की अपील, कहा- मानवीय आधार पर छोड़ा जाए पानी

दिल्ली इन दिनों जल संकट से जूझ रहा है। इस बीच दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार से अपील की है कि हरियाणा सरकार मानवीय आधार पर यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़े। उन्होंने कहा कि दिल्ली को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 15, 2024 15:32 IST, Updated : Jun 15, 2024 15:32 IST
Delhi government appealed to Haryana government said water should be released on humanitarian ground
Image Source : PTI दिल्ली सरकार ने हरियाणा से की अपील

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता एवं मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने हरियाणा से मानवीय आधार पर यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़ने का आग्रह किया है। दिल्ली की जल मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुनक नहर और वजीराबाद जल शोधन संयंत्र में पानी की कमी के कारण राष्ट्रीय राजधानी में शोधित जल का उत्पादन करने में सात करोड़ गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) की कमी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सामान्य रूप से (शोधित) जल का उत्पादन लगभग 1,002 एमजीडी होता है, जो शुक्रवार को घटकर 932 एमजीडी रह गया। 

हरियाणा से पानी छोड़ने की दिल्ली सरकार ने की अपील

मंत्री ने कहा, "दिल्ली सरकार ने मानवीय आधार पर हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ने की अपील की है।" उन्होंने कहा कि गर्मी कम होने के बाद यमुना के जल के बंटवारे से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ऊपरी यमुना नदी बोर्ड की बैठक में दिल्ली में जल संकट का कोई समाधान नहीं निकल सका। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश अपने द्वारा उपयोग नहीं किया गया पानी दिल्ली को देने के लिए तैयार है। मंत्री ने कहा,"मैंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात की और उन्होंने मुझे सहयोग का आश्वासन दिया है।" 

आतिशी बोलीं- बढ़ाई जाए टैंकर  की संख्या

आतिशी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से पानी की उपलब्धता का आकलन बोर्ड द्वारा अभी तक नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है उनका पता लगाया जाए तथा पानी के टैंकर की संख्या बढ़ाई जाए। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली सरकार की तरफ से यूपी और हरियाणा की सरकार को पत्र भी लिखा गया था। इस पत्र में दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने पत्र में लिखा कि दिल्ली की जनता आपके जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement