Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के सिनेमा हॉल में लगी आग, 6 फायर टेंडरों को मौके पर भेजा गया

दिल्ली: साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के सिनेमा हॉल में लगी आग, 6 फायर टेंडरों को मौके पर भेजा गया

दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के सिनेमा हॉल में आग लगने की खबर है। दिल्ली फायर सर्विस ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 26, 2025 19:19 IST, Updated : Feb 26, 2025 19:19 IST
Select Citywalk Mall
Image Source : INDIA TV सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के सिनेमा हॉल में आग

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रसिद्ध सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के सिनेमा हॉल में आग लगने की खबर सामने आई है। दिल्ली फायर सर्विस ने खुद इस बात की जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के सिनेमा हॉल में आग लग गई। 

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के एक सिनेमा हॉल में आज आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद आग बुझाने के लिए 6 दमकल गाड़ियों को भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है। दरअसल साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल स्थित सिनेमा हॉल की ऑडी-3 की स्क्रीन में आज हल्की आग लग गई थी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। 6 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया, और आग पर काबू पा लिया गया।

मायापुरी में भी लगी थी आग

इससे पहले दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगने की बात सामने आई थी। दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं थीं और कोई हताहत नहीं हुआ था। दिल्ली फायर सर्विस ने खुद ये जानकारी दी थी। हालही में कनॉट प्लेस स्थित एक रेस्तरां में भी आग लग गई थी। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी साझा की थी। आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने जानकारी दी थी कि कनॉट प्लेस पर आग लगने की ये घटना सोमवार को शाम 7:56 बजे की है। ये घटना कनॉट प्लेस के एम-ब्लॉक स्थित इंपीरियल स्पाइस रेस्तरां में हुई। इस आग को बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई। अधिकारी के मुताबिक, रेस्तरां की पहली मंजिल की चिमनी से वहां आग लगी।

दूसरी ओर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के लाजपत नगर इलाके में स्थित एक रेस्तरां में भी सोमवार को आग लग गई थी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी थी। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी। दमकल विभाग के मुताबिक, आग लगने की ये घटना सोमवार को सुबह 9.53 बजे हुई।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इस पूरी घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया था कि हमें सुबह 9.53 बजे लाजपत नगर के एक रेस्तरां में आग लगने की सूचना मिली। हमने दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजीं। सुबह 10.35 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। इस घटना के बारे में विस्तार से जांच के लिए पुलिस को सूचना दे दी गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement