Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में 15 नवंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें तापमान और प्रदूषण का हाल

दिल्ली में 15 नवंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें तापमान और प्रदूषण का हाल

दिल्ली में 15 नवंबर से जोरदार ठंड पड़ेगी और 10 डिग्री तक तापमान गिर जाएगा। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने का अनुमान है। दोपहर में भी ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है इसकी वजह दोपहर में सर्द हवा का चलना है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 10, 2021 9:55 IST
delhi winter- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में 15 नवंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें तापमान और प्रदूषण का हाल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे जुड़े आसपास के क्षेत्रों मेंआने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी। तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट इसी हफ्ते आ सकती है, जिसकी वजह से लोग पहले से ज्यादा ठंड महसूस करेंगे। दोपहर में भी ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है इसकी वजह दोपहर में सर्द हवा का चलना है।

मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर से जोरदार ठंड पड़ेगी और 10 डिग्री तक तापमान गिर जाएगा। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली में अगले हफ्ते से सर्दी बढ़ जाएगी। दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी। अगले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री तक जा सकता है।

वहीं, मध्य यूपी में लखनऊ, कानपुर, कन्नौज, सीतापुर आदि में न्यूनतम तापमान 13-15 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के आसार हैं। उधर, पूर्वांचल में वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, बलिया आदि में पारा 15-17 डिग्री तक दर्ज होने का अनुमान है।

वहीं, दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार कई दिन तक ‘गंभीर’ श्रेणी में रहने के बाद, बुधवार को थोड़े सुधार के बाद ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 372 पर है हालांकि फिर भी दिल्ली के लोगों की सेहत के लिए ये अच्छा नहीं है। आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement