Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में हर कोरोना मरीज के सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग, केजरीवाल ने केंद्र से बूस्टर डोज की मंजूरी मांगी

दिल्ली में हर कोरोना मरीज के सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग, केजरीवाल ने केंद्र से बूस्टर डोज की मंजूरी मांगी

सोमवार को DDMA की बैठक पर जानकारी देते हुए केजरीवाल ने ये बाते कही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 20, 2021 14:09 IST

Highlights

  • दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 24 मामले
  • सोमवार को दर्ज हुए दो और केस
  • 12 लोग डिस्चार्ज जबकि 12 लोगों का इलाज जारी

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से अपील की है कि वैक्सीन की बूस्टर डोज की इजाजत दे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि दिल्ली हर कोविड मरीज के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। सोमवार को DDMA की बैठक पर जानकारी देते हुए केजरीवाल ने ये बाते कही है।

केजरीवाल ने कहा है, "कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए सभी सक्रिय मामलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। होम आइसोलेशन की व्यवस्था और दुरूस्त की जाएगी। केंद्र सरकार से निवेदन है कि बूस्टर डोज़ की मंजूरी दी जाए।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, "हम घरों में होम क्वारंटाइन व्यवस्था को मजबूत करेंगे। क्योंकि, कोविड के अधिकांश नए मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होगी।"

देश  में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 164 हो गए हैं। सोमवार को दिल्ली में दो, कर्नाटक में पांच और केरल में चार और नए मामलों की पुष्टि हुई है। 

इनपुट- एएनआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement