नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गईं है। जहां एक ओर शराब घोटाले में सिसोदिया पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है वहीं एक और मामले में LG ने CBI से कहा कि मनीष सिसोदिया के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाय। यह मामला दिल्ली सरकार के द्वारा फीडबैक यूनिट के गठन में नियमों की अनदेखी और फीडबैक यूनिट द्वारा किये गए कार्यों में भ्रष्टाचार के मामले का है।
इस संबंध में पहले ही सीबीआई में शिकायत दर्ज की जा चुकी है। अब तमाम तथ्यों के सामने आने के बाद FIR दर्ज करने के लिए कहा गया है। फीडबैक यूनिट के ऊपर 36 लाख के घपले का आरोप भी है। अब तक की जांच में घपले की बात सामने आ चुकी है। मनीष सिसोदिया के अलावा गोपाल मोहन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने को कहा गया। गोपाल मोहन एन्टी करप्शन ब्यूरो में CM के एडवाइजर है।
ये भी पढ़ें-
भूकंप के झटकों से तीन मीटर खिसका तुर्की, मरनेवालों की तादाद और बढ़ने की आशंका