Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में डेंगू से इस साल की पहली मौत, अबतक कुल 723 पॉजिटिव केस मिले

दिल्ली में डेंगू से इस साल की पहली मौत, अबतक कुल 723 पॉजिटिव केस मिले

राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू से मौत का पहला मामला सामने आया है। अब तक यहां डेंगू के कुल 723 मामले सामने आ चुके हैं। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 18, 2021 15:41 IST
दिल्ली में डेंगू से इस साल की पहली मौत, अबतक कुल 723 पॉजिटिव केस मिले
Image Source : PTI दिल्ली में डेंगू से इस साल की पहली मौत, अबतक कुल 723 पॉजिटिव केस मिले

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू से मौत का पहला मामला सामने आया है। अब तक यहां डेंगू के कुल 723 मामले सामने आ चुके हैं। नगर निकाय की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल, दिल्ली में सामने आए डेंगू के कुल मामलों में से इस महीने 16 अक्टूबर तक 382 मामले सामने आए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं और इससे पहली मौत हुई है। दिल्ली में इस साल नौ अक्टूबर तक डेंगू के कुल 480 मामले ही सामने आए थे। एक सप्ताह में 243 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 

नगर निकाय की ओर से मच्छर जनित बीमारियों के संबंध में सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम में 16 अक्टूबर तक डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हुई और कुल 723 मामले सामने आए। इस अवधि में 2018 के बाद से ये सर्वाधिक मामले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में एक जनवरी से 16 अक्टूबर की अवधि में दर्ज मामलों की संख्या 2020 में 395, 2019 में 644 और 2018 में 1020 थी। 

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में कुल 1,072 मामले और एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई थी। एसडीएमसी के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, डेंगू से होने वाली मौतों की संख्या 2019 में दो, 2018 में चार (2018), 2017 में 10 और 2016 में भी दस थी। इस साल सितंबर में 217 मामले सामने आए थे, जो कि पिछले तीन वर्षों में इस अवधि में सामने आए सर्वाधिक मामले थे। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 सितंबर को साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल सितंबर में डेंगू के 188 और 2019 में 190 मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा 2018 में 374, 2017 में 1103, 2016 में 1,362 और 2015 में 6,775 मामले दर्ज किये गये थे। नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस साल 16 अक्टूबर तक मलेरिया के 142 और चिकनगुनिया के 69 मामले भी सामने आए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement