Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Crime News: संगम विहार में शराब के नशे में मकान मालिक को मारा चाकू, आरोपी किरायेदार फरार

Delhi Crime News: संगम विहार में शराब के नशे में मकान मालिक को मारा चाकू, आरोपी किरायेदार फरार

Delhi Crime News: आरोपी शाहरुख सीढ़ी पर खड़ा था और मकान मालिक सोहम ने उसे भीतर जाने के लिए कहा जिसके बाद उनके बीच झगड़ा हुआ। शाहरुख ने शराब के नशे में पीड़ित को चाकू मारा और भाग निकला।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 31, 2022 18:52 IST, Updated : Aug 31, 2022 18:52 IST
Delhi Crime
Image Source : INDIA TV (REPRESENTATIONAL IMAGE) Delhi Crime

Delhi Crime News: दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक मकान मालिक पर चाकू से हमला होने के बाद हड़कंप मच गया। यहां 23 साल के एक व्यक्ति को उसके किरायेदार के भाई ने चाकू मार दिया। पुलिस ने बताया कि उन्हें मंगलवार रात 11 बजकर 17 मिनट पर संगम विहार के ब्लॉक-एक से पीसीआर कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि उसके किरायेदार के भाई ने उसके पेट में चाकू से वार किया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और संगम विहार के निवासी सोहम को घायल अवस्था में एम्स के ट्रामा सेंटर ले गई जहां उसका उपचार किया गया।

शाहरुख ने शराब के नशे में सोहम को मारा चाकू

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिटा मैरी जयकर ने कहा कि सोहम को चाकू मारने के कारण घाव लगे थे और टांके लगाने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। डीसीपी ने कहा कि आरोपी की पहचान 20 वर्षीय शाहरुख के रूप में की गई जो सोहम के किरायेदार का भाई है। उन्होंने कहा कि आरोपी हमला करने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि शाहरुख सीढ़ी पर खड़ा था और सोहम ने उसे भीतर जाने के लिए कहा जिसके बाद उनके बीच झगड़ा हुआ। शाहरुख ने शराब के नशे में पीड़ित को चाकू मारा और भाग निकला। पुलिस ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और उसे पकड़ने की कोशिश जारी है।

MP: युवती का गला काटने का आरोपी तालाब में मृत मिला
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हाल ही में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवती का गला काटने के 21 वर्षीय आरोपी की बुधवार को मौत हो गई। संदेह है कि आरोपी बबलू ने बांगरदा गांव में एक तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी। बबलू गांव में ग्राम पंचायत कर्मचारी के रूप में काम करता था। मुंडी थाना प्रभारी ब्रजभूषण हिरवे ने बताया कि जिस 18 वर्षीय लड़की पर हमला किया गया उसका खंडवा के जिला अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को बबलू ने युवती के घर में जाकर उसे विवाह का प्रस्ताव किया और जब महिला ने इससे मना किया तो बबलू ने कथित तौर पर चाकू से उसका गला काट दिया और फरार हो गया।

महिला के पिता ने आरोप लगाया कि बबलू नशे का आदी है। पुलिस ने बबलू के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। बुधवार को आरोपी का शव तालाब में मिला। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement