Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Crime News: दिल्ली में 2 बांग्लादेशी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन पासपोर्ट और 10 मंत्रालयों के स्टाम्प मिले

Delhi Crime News: दिल्ली में 2 बांग्लादेशी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन पासपोर्ट और 10 मंत्रालयों के स्टाम्प मिले

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने पालम इलाके से 2 बांगलादेशी नागरिकों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 11 अलग अलग लोगों के नाम पर बने पासपोर्ट बरामद किए है।

Written By: Pankaj Yadav
Published on: August 14, 2022 17:13 IST
DCP Dwarka M Harsha Vardhan- India TV Hindi
Image Source : ANI DCP Dwarka M Harsha Vardhan

Highlights

  • पालम इलाके से दो बांग्लादेशी नागरीक पकड़े गए
  • 1 दर्जन पासपोर्ट और मंत्रालयों के 10 नकली स्टाम्प बरामद हुए

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने रविवार को पालम इलाके से दो बांग्लादेशी नागरिकों के गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 1 दर्जन पासपोर्ट और बांग्लादेश के मंत्रालयों के 10 नकली स्टाम्प बरामद हुए हैं। द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद हुसैन हैं। दोनों से पूछताछ जारी है। 

विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए बांग्लादेशी

15 अगस्त से पहले देश की राजधानी में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस घर-घर जाकर चेकिंग कर रही है उसी चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से बांग्लादेश के विदेश मंत्रलाय कानून मंत्रालय और बांग्लादेश की नोटरी के स्टाम्प बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक ये दोनों आरोपी उस गैंग का हिस्सा हैं जो किडनी और ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए फर्जी दस्तावेज बनाते थे। इस मामले में पुलिस ने द्वारका के एक निजी अस्पताल का रोल वेरिफाई करने के लिए अस्पताल को नोटिस भी दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों का कोई टेरर एंगल नहीं है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement