Highlights
- पालम इलाके से दो बांग्लादेशी नागरीक पकड़े गए
- 1 दर्जन पासपोर्ट और मंत्रालयों के 10 नकली स्टाम्प बरामद हुए
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने रविवार को पालम इलाके से दो बांग्लादेशी नागरिकों के गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 1 दर्जन पासपोर्ट और बांग्लादेश के मंत्रालयों के 10 नकली स्टाम्प बरामद हुए हैं। द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद हुसैन हैं। दोनों से पूछताछ जारी है।
विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए बांग्लादेशी
15 अगस्त से पहले देश की राजधानी में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस घर-घर जाकर चेकिंग कर रही है उसी चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से बांग्लादेश के विदेश मंत्रलाय कानून मंत्रालय और बांग्लादेश की नोटरी के स्टाम्प बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक ये दोनों आरोपी उस गैंग का हिस्सा हैं जो किडनी और ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए फर्जी दस्तावेज बनाते थे। इस मामले में पुलिस ने द्वारका के एक निजी अस्पताल का रोल वेरिफाई करने के लिए अस्पताल को नोटिस भी दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों का कोई टेरर एंगल नहीं है।