Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, इन दो राज्यों से आनेवालों को 14 दिन का क्वारन्टीन जरूरी

दिल्ली सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, इन दो राज्यों से आनेवालों को 14 दिन का क्वारन्टीन जरूरी

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से दिल्ली आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरन्टीन रहना अनिवार्य होगा। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 07, 2021 6:55 IST
दिल्ली सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, इन दो राज्यों से आनेवालों को 14 दिन का क्वारन्टीन जरूरी- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, इन दो राज्यों से आनेवालों को 14 दिन का क्वारन्टीन जरूरी

नई दिल्ली: कोरोना के कहर से परेशान दिल्ली सरकार ने इस नए वायरस के म्यूटेशन को फैलने से रोकने के लिए बड़ा फैसला किया है।  आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से दिल्ली आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए इंस्टीच्यूशनल क्वॉरन्टीन में रहना अनिवार्य होगा। इसके लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी और पेड क्वारन्टीन फैसिलिटि चिन्हित की है।

जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है उन्हें सर्टिफिकेट दिखाने पर या पिछले 72 घंटे का आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर सात दिन का होम क्वारन्टीन ही अनिवार्य होगा। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में नए वेरिएंट मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने यह आदेश जारी किया है। अगर आप आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से बस/ट्रेन/हवाई यात्रा/कार या फिर ट्रक से किसी से माध्यम से दिल्ली आते हैं, तो आपको इन नए नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

दिल्ली में एक दिन में 335 लोगों की मौत, 19,000 से अधिक मामले 

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से एक दिन में 335 लोगों की मौत हो गई और 19,133 नए मामले आए। दिल्ली में 18 अप्रैल के बाद से पहली बार कोराना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की दर 25 प्रतिशत से कम रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन जारी कर बताया कि पिछले चार दिनों में यह तीसरी बार है कि संक्रमण के नए मामले 20,000 से कम रहे हैं। दिल्ली में बुधवार को 20,960 मामले, मंगलवार को 19,953 मामले, सोमवार को 18,043, रविवार को 20,394, पिछले हफ्ते शनिवार को 25,219, शुक्रवार को 27,047, बृहस्पतिवार को 24,235 और बुधवार को 25,986 मामले आए थे। 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की दर 24.29 प्रतिशत है जो 16 अप्रैल के बादे से सबसे कम है जबकि संक्रमण की दर 19.7 प्रतिशत दर्ज की गई थी। 17 अप्रैल को संक्रमण की दर 24.6 प्रतिशत थी। वहीं, 22 अप्रैल को संक्रमण की दर 36.2 प्रतिशत दर्ज की गई जो अभी तक सर्वाधिक है। शहर में बुधवार को कोविड-19 से 311 लोगों की मौत हुई। मंगलवार को 338 और सोमवार को 448 लोगों की मौत हुई जो एक दिन में मरने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है। रविवार को 407, पिछले हफ्ते शनिवार को 412, शुक्रवार को 375, बृहस्पतिवार को 395 और बुधवार को 368 लोगों ने जान गंवाई। बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में महामारी के अब तक 12,73,035 मामले दर्ज किए गए है जिनमें 11.64 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 18,398 लोगों की मौत हो चुकी है। 

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement