Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्लीः कोरोना की जांच के लिए 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा सैंपल्स लिए गए

दिल्लीः कोरोना की जांच के लिए 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा सैंपल्स लिए गए

 राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस की जांच के लिए 15 हजार से अधिक नमूने एकत्र किए गए। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। 

Reported by: Bhasha
Published : June 19, 2020 15:53 IST
दिल्लीः कोरोना की जांच के लिए 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा सैंपल्स लिए गए- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्लीः कोरोना की जांच के लिए 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा सैंपल्स लिए गए

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस की जांच के लिए 15 हजार से अधिक नमूने एकत्र किए गए। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को त्वरित एंटीजन जांच के लिए 7040 नमूने एकत्र किए गए और आरटी-पीसीआर जांच के लिए 7972 नमूने एकत्रित किए गए। दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को 193 केंद्रों पर त्वरित एंटीजन विधि से कोविड-19 की जांच कराई। कुल 7040 नमूने लिए गए और उनमें से 456 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। 

शुरुआती चरण में निषिद्ध क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच की दर 2400 रुपये कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को सबसे ज्यादा 2877 मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या करीब 50 हजार हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 1969 हो गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement