Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोविड-19 के 24 घंटे में आए 1935 नए मामले, संक्रमण दर 2.64 प्रतिशत पहुंची

दिल्ली में कोविड-19 के 24 घंटे में आए 1935 नए मामले, संक्रमण दर 2.64 प्रतिशत पहुंची

दिल्ली में शनिवार (12 दिसंबर) को कोविड-19 के 1935 नए मामले आए और संक्रमण दर भी घटकर 2.64 प्रतिशत हो गयी है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 12, 2020 19:06 IST
Delhi coronavirus update today
Image Source : FILE PHOTO Delhi coronavirus update today

नयी दिल्ली। दिल्ली में शनिवार (12 दिसंबर) को कोविड-19 के 1935 नए मामले आए और संक्रमण दर भी घटकर 2.64 प्रतिशत हो गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण से 47 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9981 हो गयी। शहर में तीन दिसंबर से सात दिसंबर के बीच संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की गयी और इस दौरान यह क्रमश: 4.96 प्रतिशत, 4.78 प्रतिशत, 4.2 प्रतिशत, 3.68 प्रतिशत और 3.15 प्रतिशत रही।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1935 नए कोरोना के मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 6,05,470 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 3191 लोग ठीक भी हुए हैं जिसके बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 5,78,116 पहुंच गया है। वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों की मौत होने के साथ ही अबतक कुल 9981 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में फिलहाल 17,373 एक्टिव केस (सक्रिय मामले) हैं। 

हालांकि, आठ दिसंबर को यह 4.23 प्रतिशत हो गयी और नौ दिसंबर को 3.42 प्रतिशत और 10 दिसंबर को 2.46 प्रतिशत हो गयी। इसके बाद 11 दिसंबर को यह 3.33 प्रतिशत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के नए बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले 73,413 जांच की गयी, जिसमें संक्रमण के ये नए मामले आए। इसमें आरटी-पीसीआर तरीके से 32,578 जांच की गयी।

बुलेटिन में कहा गया कि शहर में 17,373 मरीजों का उपचार चल रहा है और एक दिन पहले उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,676 थी। नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 6,05,470 हो गयी। 

covid cases in delhi

Image Source : INDIA TV
covid cases in delhi

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement