नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1215 नए मरीज सामने आए, 1059 मरीज ठीक हुए और 22 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद दिल्ली शहर में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 57 हजार 354 हो गई है।
कुल संक्रमितों में से अबतक 1 लाख 41 हजार 826 इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं जबकि 4257 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त दिल्ली में 11,271 एक्टिव केस हैं। दिल्ली के कोविड अस्पतालों में फिलहाल मरीजों के लिए 10 हजार 540 बेड खाली हैं। कोविड केयर सेंटर्स में 5804 और कोविड हेल्थ सेंटर्स में 420 बेड खाली हैं।