Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Corona: दिल्ली में 24 घंटे में 1984 नए मामले आए, मौत का आंकड़ा पहुंचा 10 हजार के पार

Delhi Corona: दिल्ली में 24 घंटे में 1984 नए मामले आए, मौत का आंकड़ा पहुंचा 10 हजार के पार

दिल्ली में रविवार (13 दिसंबर) को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1984 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 6,07,454 पहुंच गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 13, 2020 19:11 IST
delhi corona deaths, delhi coronavirus latest news, delhi coronavirus latest update- India TV Hindi
Image Source : PTI Delhi Coronavirus update death toll 10 thousand crossed.

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार (13 दिसंबर) को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1984 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 6,07,454 पहुंच गया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 33 और लोगों की मौत के बाद राजधानी में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गई है। दिल्ली में अबतक कोरोना से कुल 10,014 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की बात करें तो पिछले चौबीस घंटे में 2539 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 5,80,655 पहुंच गया है। दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 72,335 टेस्ट किए गए हैं। 

Delhi Coronavirus update

Image Source : INDIA TV
Delhi Coronavirus update

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक्टिव मरीजों की दर 3 फीसदी से कम रही। राज्य में फिलहाल 2.74 फीसदी पर एक्टिव मामले हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16,785 है। वहीं दिल्ली में होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी 10 हजार से नीचे पहुंच गया है। दिल्ली में फिलहाल अभी 9964 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।  

राजधानी में अब तक हुए 72,22,903 कोरोना टेस्ट

दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 72,335 टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसके बाद टेस्ट का कुल आंकड़ा 72,22,903 पहुंच गया है। राजधानी में एक दिन में 35,611 RT-PCR टेस्ट और 36,724 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement