Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा, कोरोना का पॉजिटिव रेट घटकर 13% हुआ

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा, कोरोना का पॉजिटिव रेट घटकर 13% हुआ

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के 3797 नए मामले सामने आए हैं और 99 लोगों की जान गई है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना से 3560 लोग ठीक भी हुए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 17, 2020 11:17 IST
सत्येंद्र जैन,...
Image Source : FILE सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले देशभर में सबसे अधिक है लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया है कि इस हफ्ते दिल्ली में कोरोना वायरस का पॉजिटिव रेट घटकर 13 प्रतिशत पर आ गया है जो पिछले हप्ते 15.33 प्रतिशत था। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का पीक हो चुका है और यहां से अब कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिलेगी। सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 16500 बिस्तर रिजर्व किए गए हैं और उनमें लगभग 8000 बिस्तर खाली पड़े हुए हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के 3797 नए मामले सामने आए हैं और 99 लोगों की जान गई है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना से 3560 लोग ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के कुल 489202 मामले सामने आ चुके हैं और 7713 लोगों की जान गई है। हालांकि दिल्ली में कोरोना वायरस से 441361 लोग अबतक ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में सोमवार तक कोरोना वायरस के कुल 40128 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए तेजी से टेस्टिंग बढ़ाने की बात रही है, पिछले कुछ दिनों में टेस्टिंग की रफ्तार कुछ कम हुई है, सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 29821 टेस्ट किए गए हैं, अबतक दिल्ली में कुल 5479391 कोरोना टेस्ट हुए हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement