Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. राहत: दिल्ली में लगातार घट रही कोरोना संक्रमण की दर, 24 घंटे में आए 946 नए मामले

राहत: दिल्ली में लगातार घट रही कोरोना संक्रमण की दर, 24 घंटे में आए 946 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 946 नए मामले सामने आए जबकि इस अवधि में 78 मरीजों की मौत हो गयी वहीं इस दौरान 1,803 लोग कोरोना से ठीक भी हुए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 30, 2021 18:29 IST
राहत: दिल्ली में लगातार घट रही कोरोना संक्रमण की दर, 24 घंटे में आए 946 नए मामले
Image Source : PTI FILE PHOTO राहत: दिल्ली में लगातार घट रही कोरोना संक्रमण की दर, 24 घंटे में आए 946 नए मामले

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर देखने को मिल रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 946 नए मामले सामने आए जबकि इस अवधि में 78 मरीजों की मौत हो गयी वहीं इस दौरान 1,803 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। दिल्ली में कोरोना के अबतक कल 14,25,592 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना के 12,100 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव दर घटकर 1.25 प्रतिशत पहुंच गई है। दिल्ली में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है जबकि संक्रमण की दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 12,100 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोविड-19 के 1,803 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। इससे पहले दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 956 नए मामले सामने आए थे, जोकि दो महीने में नए मामलों की सबसे कम संख्या थी, जबकि 122 मरीजों की मौत हुई थी।

राजधानी दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में 75440 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 53259 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी वहीं 22181 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 19237040 टेस्ट हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 20241 हो गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement