नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार (29 नवंबर) को 4906 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 5,66,648 पहुंच गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6325 मरीज ठीक होने के साथ अब तक कुल 5,22,491 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अगर दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 68 लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 9,066 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मामले 35,091 हैं।
दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो रविवार को बीते 24 घंटों में 64186 लोगों के टेस्ट किए गए हैं, इसमें 29839 आरटी-पीसीआर टेस्ट जबकि 34347 लोगों के रैपिंड एंटीजन के माध्यम से टेस्ट शामिल हैं। दिल्ली में अबतक कुल 6237395 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। दिल्ली में अभी कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 7.64 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है।