नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (21 सितंबर) को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2548 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 32 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं 3,672 लोग कोरोनो को मात देकर ठीक हुए हैं। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,49,259 पहुंच गई है। दिल्ली में सोमवार को 3,672 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिसके बाद राजधानी में अब तक कुल 2,13,304 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 5,014 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी कोरोना के कुल 30,941 सक्रिय मरीज हैं।
जानिए दिल्ली में जांच का हाल
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार (21 सितंबर) को 8828 आरटी-पीसीआर जांच और 24905 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की अबतक कुल 2578740 जांच की गई हैं। दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 9.67 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। पिछले 10 दिनों में कोरोना का दिल्ली में डेथ रेट 0.83 प्रतिशत है। राजधानी दिल्ली में अभी कुल 19213 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 1889 हो गई है।