Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में साढ़े आठ हजार मरीज लेकिन ICU बेड अभी भी भरे हुए- केजरीवाल

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में साढ़े आठ हजार मरीज लेकिन ICU बेड अभी भी भरे हुए- केजरीवाल

देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना मामलों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली शहर में कोरोना संक्रमण के साढ़े आठ हजार मामले सामने आए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 14, 2021 14:06 IST
Delhi Coronavirus ICU Beds in Hospital Arvind Kejriwal statementदिल्ली में पिछले  24 घंटे में साढ़े - India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में पिछले  24 घंटे में साढ़े आठ हजार मरीज लेकिन ICU बेड अभी भी भरे हुए- केजरीवाल

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना मामलों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली शहर में कोरोना संक्रमण के साढ़े आठ हजार मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा, "इतने मायूसी के माहौल में, मैं आपको एक सुखद ख़बर देना चाहता हूं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में साढ़े आठ हजार कोरोना के मामले आए हैं। 24 घंटे में संक्रमण दर 12% रह गई है। दिल्ली में अब काफी कम लोग बीमार पड़ रहे हैं। मरीज कम होने के साथ अस्पतालों में बेड भी खाली हो रहे हैं।"

दिल्ली में नए मरीजों की संख्या में भले ही अभी गिरावट देखने को मिल रही हो लेकिन शहर में अभी भी गंभीर मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ICU बेड अभी भी भरे हुए हैं। इसका मतलब गंभीर मरीजों की संख्या अभी कम नहीं हुई है। अभी भी दिल्ली के अस्पतालों में सभी ICU बेड भरे हुए हैं। लगभग 1,200 नए ICU बेड बनकर तैयार हैं, 1-2 दिन में ये शुरू हो जाएंगे। किसी भी हालत में ढिलाई नहीं करनी है, लॉकडाउन का पालन करना है।"

केजरीवाल ने आज की प्रेस वार्ता में कहा कि हम नए ऑक्सीजन बिस्तर तैयार रहे हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद रहे हैं ताकि जब भी मामले बढ़ें, हमारी ओर से कोई कमी न नजर आए। उन्होंने कहा कि हम कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा एवं अन्य खर्च वहन करेंगे। दिल्ली सरकार कोविड-19 के कारण कमाने वाले सदस्यों को खोने वाले परिवारों की हर तरह से मदद करेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement