नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों को लेकर लगातार चिंता बढ़ती जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में शुक्रवार (2 अप्रैल, 2021) को कोरोना वायरस के 3,594 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना (Delhi coronavirus) संक्रमण की दर वर्तमान में 4.11 प्रतिशत पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत दर्ज की गई है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले लगभग 12 हजार पहुंच चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 11944 सक्रिय मामले हैं।
दिल्ली में कोरोना से अबतक 11050 मरीजों की मौत
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,084 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद दिल्ली में अबतक कुल 6,45,770 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं 14 लोगों की मौत होने के बाद दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 11050 मरीजों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में 6106 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अबतक कुल 6,68,814 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अबतक कोरोना से कुल 6,45,770 लोग ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। दिल्ली में 6106 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 2 हजार के पार पहुंच चुकी है। दिल्ली में अबतक कुल 2338 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं।
जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 87,505 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 54,898 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 32,607 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 14741240 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 7,75,854 टेस्ट किए गए हैं।
दिल्ली सरकार का लॉकडाउन का कोई विचार नहीं
कोरोना के बढ़ते मामलों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार (2 अप्रैल, 2021) को एक आपात बैठक की। बैठक के बाद केजरीवाल ने साफ कर दिया कि दिल्ली सरकार का लॉकडाउन (Delhi Lockdown) लगाने का कोई विचार नहीं है। अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो लोगों से बातचीत करके ही निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, "दिल्ली ने सबसे ज्यादा मुश्किल कोरोना की स्थिती में एनकाउंटर किया है, देश के लिए कोरोना की ये दूसरी लहर हो सकती है लेकिन दिल्ली के लिए ये चौथी वेब (लहर) है। इस लहर में दिन पर दिन बहुत तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, यह देखने को मिल रहा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है।"
भी पढ़ें:
इस महीने कोरोना मामलों का दिखेगा चरम! वैज्ञानिकों ने की भविष्यवाणी
पेंशनरों द्वारा निजी अस्पताल में लगवाए गए कोरोना टीके का भुगतान CGHS करेगा?
"घबराने की जरूरत नहीं है", दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों पर बोले केजरीवाल