नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति कुछ हद तक कंट्रोल में नजर आ रही है। दिल्ली में रोजाना आने वाले नए कोरोना वायरस मामलों में कमी देखी जा रही है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 1041 नए मामले देखने को मिले हैं। एक समय ऐसा था जब दिल्ली में कोरोना वायरस के रोजाना मामलों का आंकड़ा 4000 तक पहुंच गया था। लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से नए मामले के आंकड़ों में कमी आई है।
दिल्ली में अबतक 1.27 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को आए 1041 नए मामलों के साथ अब दिल्ली में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 127364 हो गया है। हालांकि इसमें 109065 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। कोरोना की वजह से दिल्ली में अबतक 3745 लोगों की जान जा चुकी है। गुरुवार को भी 26 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना से ठीक हो चुके लोगों और इसकी वजह से जान गंवाने वाले आंकड़े को हटा दें तो दिल्ली में गुरुवार तक कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 14554 दर्ज किया गया है। जून के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बयान दिया था कि जुलाई अंत तक कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा 5 लाख को पार कर जाएगा। लेकिन समय रहते केंद्र के सहयोग से दिल्ली में अब कोरोना वायरस की स्थिति काफी हद तक कंट्रोल में नजर आ रही है जिस वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले बहुत कम रह गई है।
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए दिल्ली में अभी भी टेस्टिंग लगातार हो रही है, गुरुवार को भी 18 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। अबतक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मिलाकर 8.89 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।