नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 206 नए केस सामने आए, जिसके साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3314 हो गई। दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना वायरस पर जारी हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को 201 कोरोना के मरीज ठीक हुए और इससे भी अच्छी बात ये रही कि लगातार तीसरे दिन दिल्ली में कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई।
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार तक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 1078 मरीज ठीक हुए जबकि कुल 54 लोगों की मौत हुई। ऐसे में फिलहाल, यहां कुल 2182 कोरोना वायरस के एक्टिव पॉजिटिव केस हैं। हेल्थ बुलेटिन में बताया कि दिल्ली में कुल 43370 कोरोना टेस्ट कराए गए हैं, जिनमें से 3314 पॉजिटिव आए और 36195 नेगेटिव आए जबकि 3295 टेस्ट्स के रिजल्ट आने अभी बाकि हैं। यहां मंगलवार को कुल 2256 टेस्ट कराए गए हैं।
वहीं, आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते पॉजिटिव मामलों को कंट्रोल करने के लिए उन सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील किया जा रहा है, जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को प्रशासन ने शाहीन बाग के एक और ब्लोक को हॉट स्पोट घोषित किया, जिसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 हो गई। प्रशासन ने अब शाहीन बाग के ब्लोक डी (हाउस नंबर 152 से 162) को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया है।
स्थिति ये है कि अब दिल्ली में अब आठ दिनों में 1000 केस सामने आने लगे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि दिल्ली में शुरुआती 1000 मामले सामने आने में 42 दिन लगे, जबकि ये मामले 2 हजार से तीन हजार होने में महज 8 दिन ही लगे। राजधानी दिल्ली में कोरोना वारयरस का पहला मामला 1 मार्च को सामने आया था, जब इटली से लौटा पूर्वी दिल्ली का एक व्यापारी पॉजिटिव पाया गया था।
11 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना मामलों की एक हजार पार कर 1069 पर पहुंच गई। उस दिन दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 163 नए मामले सामने आए थे और 19 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि इसके बाद दिल्ली के लिए 13 अप्रैल का दिन बेहद बुरा रहा, जब एक दिन में कोरोना वायरस के 356 नए मामले सामने आए। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में 11 अप्रैल को 166, 12 अप्रैल को 85, 14 अप्रैल को 51, अप्रैल को 17 मामले सामने आए।
17 अप्रैल को ही एक्सपर्ट ने दावा किया कि वायरस अभी कम्यूनिटी लेवल पर नहीं फैला है। दिल्ली में कोरोना के मामले 19 अप्रैल को 2000 की संख्या पार कर गए। उस दिन शहर में 45 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या को एक हजार से दो हजार तक पहुंचने में महज 8 दिन का समय लगा। 27 अप्रैल को दिल्ली में 190 नए केस सामने आए और कुल मामले तीन हजार की संख्या पार कर गए। शहर में मामले 2 हजार से 3 हजार होने में भी 8 दिन का समय लगा।