Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में मिले कोरोना के 2948 नए मरीज, कुल मामले 80 हजार के पार

दिल्ली में मिले कोरोना के 2948 नए मरीज, कुल मामले 80 हजार के पार

दिल्ली में अबतक कोरोना के कुल 80,188 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 49,301 ठीक हो चुके हैं जबकि 2558 लोगों की मौत हो चुकी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 27, 2020 19:17 IST
Coronavirus
Image Source : PTI Representational Image

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। शनिवार को राजधानी में कोरोना के 2948 नए मरीज सामने आए, 66 लोगों की मौत हुई और 2210 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। नए मरीज सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के मामले 80 हजार के पार चले गए हैं। दिल्ली में अबतक कोरोना के कुल 80,188 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 49,301 ठीक हो चुके हैं जबकि 2558 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल दिल्ली में 28 हजार 329 एक्टिव केस हैं।

शनिवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली के अस्पतालों में अभी कोविड मरीजों के लिए 7343 बेड खाली हैं। दिल्ली में कोविड केयर सेंटर्स में 4209 बेड और कोविड हेल्थ सेंट्रस में 112 बेड खाली हैं। इस वक्त दिल्ली में 17,381 मरीज होम आईसोलेशन में हैं। दिल्ली में शनिवार को कुल 19,180 कोरोना टेस्ट किए गए। राजधानी में अबतक 4,78,336 टेस्ट किए जा चुके हैं। राजधानी दिल्ली में अबतक कुल 315 containment zones बनाए जा चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement