नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 3,827 नए मामले आने से शुक्रवार (25 सितंबर) को संक्रमितों की संख्या 2.64 लाख के पार पहुंच गयी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 24 और मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 5147 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 4061 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 228436 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,64,450 हो गयी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के 30867 एक्टिव केस हैं, कोरोना पॉजीटिविटी रेट 9.39 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.95 प्रतिशत है।
दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो शुक्रवार को 59,134 जांच की गयी, जिसमें आरटी-पीसीआर, सीबीनैट, ट्रूनेट पद्धति से 11,797 नमूनों की जांच की गयी जबकि रैपिड एंटीजन तरीके से 47,337 जांच की गयी। शहर में 2124 निषिद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 2815650 सैंपल की जांच की जा चुकी है।