नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को राजधानी में एकबार फिर 3390 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद शहर में अबतक मिले कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 73,780 हो गई। दिल्ली शहर में पिछले 24 घंटे में 64 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3328 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 2429 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अबतक 44,765 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 26,586 लोगों का इस वक्त इलाज चल रहा है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में 3,788 नये मामले सामने आए और इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी ने दैनिक नये मामलों के मामले में मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में 44,765 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या पलायन कर चुके हैं जबकि 26,586 मरीज उपचाराधीन हैं।
बुलेटिन के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली में 17,305 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 4,38,012 नमूनों की जांच की जा चुकी है जो प्रति दस लाख आबादी पर 23,053 है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में 15,159 संक्रमित गृह पृथकवास में रहकर इलाज करा रहे हैं। बुलेटिन के मुताबिक गत एक हफ्ते से रोजाना छह प्रतिशत की दर से नये मामले बढ़ रहे हैं।
With inputs from Bhasha