Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना के 3834 नए मामले आए, 2 हजार के पार पहुंची कंटेनमेंट जोन की संख्या

दिल्ली में कोरोना के 3834 नए मामले आए, 2 हजार के पार पहुंची कंटेनमेंट जोन की संख्या

दिल्ली में कोविड-19 के 3834 नए मामले आने से गुरुवार (24 सितंबर) को संक्रमितों की संख्या 2.60 लाख से अधिक हो गयी। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 24, 2020 21:29 IST
Delhi Coronavirus cases till 24 September
Image Source : FILE PHOTO Delhi Coronavirus cases till 24 September

नयी दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 के 3834 नए मामले आने से गुरुवार (24 सितंबर) को संक्रमितों की संख्या 2.60 लाख से अधिक हो गयी। संक्रमण से 36 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 5123 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 2,60,623 हो गयी है। दिल्ली में संक्रमण दर 6.48 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 86.09 फीसदी है। सक्रिय मरीजों की दर 11.94 फीसदी और कोरोना डेथ रेट 1.97 फीसदी है। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 31,125 है। 

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बुलेटिन में कहा गया है कि 59,183 जांच की गयी। आरटी-पीसीआर, सीबीनैट, ट्रूनेट पद्धति से 9,814 नमूनों की जांच की गयी जबकि रैपिड एंटीजन तरीके से 49,369 जांच की गयी। शहर में 2059 निषिद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जांच की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों, चिकित्सा अधीक्षकों के साथ बैठक की। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के मुख्य सचिव ने कोविड-19 मामलों से निपटने के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement