Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना वायरस के 3,037 नए मामले आए, 24 घंटे में 40 और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 3,037 नए मामले आए, 24 घंटे में 40 और मरीजों की मौत

दिल्ली में गुरुवार (1 अक्टूबर) को कोविड-19 के 3,037 नए मामले सामने आए और 40 संक्रमितों की मौत हुई। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 01, 2020 19:37 IST
Delhi Coronavirus cases till 1 October 2020
Image Source : PTI Delhi Coronavirus cases till 1 October 2020

नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार (1 अक्टूबर) को कोविड-19 के 3,037 नए मामले सामने आए और 40 संक्रमितों की मौत हुई। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 2.82 लाख के पार चले गए हैं जबकि मृतक संख्या 5,401 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि कुल 55,423 नमूनों की जांच की गई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना जांच की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 55,423 टेस्ट (RT-PCR- 9969, एंटीजन- 45,454) हुए हैं। बात करें दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने  की तो बीते 24 घंटे में 3167 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 2,50,613 लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना के संक्रमण दर 5.48 फीसदी (पिछले 24 घण्टे के आंकड़े के आधार पर) है। दिल्ली में रिकवरी रेट 88.63 फीसदी है। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की दर 9.45 प्रतिशत है। दिल्ली में कोरोना का डेथ रेट 1.91 फीसदी है। दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 26,738 है जबकि होम आइसोलेशन में 15,899 मरीज रखे गए हैं। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेंमेंट जोन) की संख्या 2615 है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'कोविड- उचित व्यवहार को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया' पर बैठक की थी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस की जांच की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों या चिकित्सा अधीक्षकों के साथ बैठक की थी। उसने कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव ने कोविड-19 प्रबंधन पर सभी जिलाधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail