Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सिर्फ अर्जेंट मामलों की सुनवाई, जजों के संक्रमित होने के बाद लिया फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सिर्फ अर्जेंट मामलों की सुनवाई, जजों के संक्रमित होने के बाद लिया फैसला

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार से इस साल के दाखिल केवल अहम मामलों पर ही सुनवाई होगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 19, 2021 11:06 IST
दिल्ली हाईकोर्ट में...- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सिर्फ अर्जेंट मामलों की सुनवाई, जजों के संक्रमित होने के बाद लिया फैसला

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार से इस साल के दाखिल केवल अहम मामलों पर ही सुनवाई होगी। बता दें कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सहित चार जजों के संक्रमित होने के बाद यह फैसला लिया गया। हाईकोर्ट ने फैसला लिया है कि 2021 में दाखिल आवश्यक मामलों पर ही सोमवार से सुनवाई होगी। लंबित या गैर जरूरी मामलों पर फिलहाल सुनवाई नहीं होगी और अगर लंबित किसी मामलों में कोई मामला है, जिसकी तत्काल सुनवाई जरूरी है तो संबंधित पक्ष, अदालत से तत्काल सुनवाई का आग्रह कर सकता हैं। इसके अलावा दिल्ली की सभी जिला अदालतें भी केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जरूरी मामलों की ही सुनवाई करेंगी। 

कोर्ट की ओर से यह जानकारी रजिस्टार जनरल ने सर्कुलर जारी कर दी है। आठ अप्रैल से सभी मामलों की सुनवाई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की जा रही है। 23 अप्रैल तक इसी तरह से सुनवाई का सिलसिला जारी रहेगा। फिलहाल सूचीबद्ध सभी मामलों पर सुनवाई बाद में होगी, जिनकी तारीख हालात को देखते हुए तय की जाएगी।

दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल भी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पटेल होम आइसोलेशन में हैं। उनके अलावा हाइकोर्ट के 3 और जजों को भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। दिल्ली में जिस तरह हर दिन कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है, उसे देखते हुए अदालतों का काम आगे भी वर्चुअल मोड में ही संभव हो पाएगा। वकीलों में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते दिल्ली बार काउंसिल के सारे दफ्तर राजधानी में बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली में पिछले साल मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद से ही हाईकोर्ट के सभी कोर्टरूम में नियमित सुनवाई शुरू नहीं हो पाई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement