Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में 8000 के करीब मामले, बुधवार को 359 नए केस और 20 की मृत्यु

Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में 8000 के करीब मामले, बुधवार को 359 नए केस और 20 की मृत्यु

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले उन्हीं जगहों से आ रहे हैं जो पहले से कंटेनमेंट जोन घोषित हैं। पूरी दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 81 रह गयी है, 10 दिन पहले तक यह आंकड़ा 100 के करीब था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 13, 2020 12:51 IST
Delhi Coronavirus cases near 8000 as 359 new cases detected...
Image Source : AP Delhi Coronavirus cases near 8000 as 359 new cases detected on wednesday 20 deaths also reported

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और बुधवार को 359 नए केस सामने आए हैं। बुधवार को दिल्ली में आए नए मामलों के बाद अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 7998 तक पहुंच गया है। बुधवार को ही दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 20 लोगों की मृत्यु हुई है और मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 106 तक पहुंच गया है। हालांकि दिल्ली में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है, बुधवार को ही 346 लोग ठीक हुए हैं और ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2858 हो गया है। अब दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 5034 हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले उन्हीं जगहों से आ रहे हैं जो पहले से कंटेनमेंट जोन घोषित हैं। पूरी दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 81 रह गयी है, 10 दिन पहले तक यह आंकड़ा 100 के करीब था।

देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामलों वाली जगहों में दिल्ली भी एक है, सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं, उसके बाद दूसरे नंबर पर गुजरात फिर तमिलनाडू और चौथे नंबर पर दिल्ली है। महाराष्ट्र में अबतक 24427, गुजरात में 8903 और तमिलनाडू में 8718 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement