Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना के 30 नए केस मिले, संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई

दिल्ली में कोरोना के 30 नए केस मिले, संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14,37,959 हो गई। वहीं, लगातार पांचवें दिन भी संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 05, 2021 22:21 IST
दिल्ली में कोरोना के 30 नए केस मिले, संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई
Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना के 30 नए केस मिले, संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14,37,959 हो गई। वहीं, लगातार पांचवें दिन भी संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में संक्रमण दर 0.05 है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब तक 14.12 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 33 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी। 

राष्ट्रीय राजधानी में गत मंगलवार से कोरोना वायरस से मृत्यु का एक भी मामला नहीं आया है। दिल्ली में संक्रमण से मौत के मामलों की कुल संख्या 25,082 बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में दूसरी लहर के दस्तक देने के बाद से यह 24वां दिन है, जब संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। अप्रैल-मई में दिल्ली महामारी की दूसरी लहर से बेहद प्रभावित थी।

देश में 42766 नए केस मिले, 308 मरीजों की मौत

भारत में एक दिन में 42,766 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 3,29,88,673 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार पांचवें दिन वृद्धि दर्ज की गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 308 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,40,533 हो गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,048 हो गयी जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.24 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.42 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,367 की वृद्धि हुई है। लगातार 70वें दिन संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामले 50,000 से कम है। मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए 17,47,476 नमूनों की जांच की गयी जिससे देश में अभी तक जांचे गए कुल नमूनों की संख्या 53,00,58,218 हो गयी है। दैनिक संक्रमण दर 2.45 प्रतिशत है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.62 प्रतिशत है। पिछले 72 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,21,38,092 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। 

मंत्रालय ने बताया कि देश में इस महामारी से जिन 308 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 142 की मौत केरल और 64 की महाराष्ट्र में हुई। देश में अब तक कुल 4,40,533 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,37,707 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 37,401 की कर्नाटक, 35,000 की तमिलनाडु, 25,082 की दिल्ली, 22,854 की उत्तर प्रदेश, 21,422 की केरल और 18,491 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement