Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में 0.09 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 66 नए केस मिले

दिल्ली में 0.09 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 66 नए केस मिले

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 66 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 25, 2021 18:36 IST
दिल्ली में 0.09 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 66 नए केस मिले
Image Source : PTI दिल्ली में 0.09 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 66 नए केस मिले

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 66 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों ये यह जानकारी मिली। कोविड-19 के इन नये मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,35,910 हो गए हैं। इसमें से 14.10 लाख से अधिक मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों की संख्या अब 25,043 हो गई है। शनिवार को, दिल्ली में 0.09 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 66 नए मामले सामने आये थे। वहीं, शनिवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। शुक्रवार को दिल्ली में 0.09 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ संक्रमण के 58 नये मामले सामने आए थे, जबकि एक मरीज की मृत्यु हो गई थी।

दिल्ली में सोमवार से मेट्रो और बस पूरी क्षमता से चलेंगे: डीडीएमए

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा शनिवार को जारी नवीनतम अनलॉक दिशानिर्देश के मुताबिक सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो और सार्वजनिक बसों का परिचालन शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ होगा जबकि सिनेमा घर, मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत क्षमता से खोले जा सकेंगे। 

दिल्ली में अप्रैल और मई महीने में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों और मौतों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई थी। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में सुधार आया है, जिसके बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से शहर को दोबारा खोल रही है।

डीडीएमए द्वारा जारी नवीनतम अनलॉक दिशानिर्देश के तहत राष्ट्रीय राजधानी की जीवनरेखा दिल्ली मेट्रो का परिचालन सोमवार से शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ होगा। हालांकि, यात्रियों को खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

दिशानिर्देश के मुताबिक सिनेमा हॉल, थियेटर मल्टीप्लेक्स भी 26 जुलाई से 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे जबकि कारोबारी प्रदर्शनी लगाने की भी अनुमति दी गई है लेकिन इनमें केवल कोरोबारी आगंतुक ही शामिल हो सकेंगे, आम दर्शकों को इनमें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। 

नवीनतम आदेश में शादी समारोह और अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की अधिकतम संख्या भी सोमवार से बढ़ाकर 100 कर दी गई है। डीडीएमए ने कहा कि दिल्ली के स्पा 26 जुलाई से खुलेंगे, इनमें काम करने वाले कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण (टीके की दोनों खुराक) या हर पखवाड़े आरटी-पीसीआर जांच कराया जाना अनिवार्य होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement