नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 0.44 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 316 नए मामले सामने आए और 41 मौतें हुईं। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या और संक्रमण दर में सोमवार के आंकड़ों से थोड़ी वृद्धि देखी गई।
सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कल कोविड-19 संक्रमण के 231 मामले आए थे, जो दो मार्च के बाद से सबसे कम है, संक्रमण दर 0.36 प्रतिशत थी। 36 मौतें हुई थीं जबकि मंगलवार को जारी दैनिक बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन में 41 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई।
नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 24,668 हो गई है। गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली में 34 मौतें हुई थी, जो लगभग दो महीनों में सबसे कम थी और 0.5 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 381 मामले आए थे।