Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: 2% के नीचे आई संक्रमण दर, 20 हजार से कम हुए एक्टिव केस

दिल्ली: 2% के नीचे आई संक्रमण दर, 20 हजार से कम हुए एक्टिव केस

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए लगाया गया लॉकडाउन काफी हद तक सफल नजर आ रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 26, 2021 15:59 IST
दिल्ली: 2%  के नीचे आई संक्रमण दर, 20 हजार से कम हुए एक्टिव केस
Image Source : PTI दिल्ली: 2%  के नीचे आई संक्रमण दर, 20 हजार से कम हुए एक्टिव केस

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए लगाया गया लॉकडाउन काफी हद तक सफल नजर आ रहा है। लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद मिली है और संक्रमण की दर अब 2 प्रतिशत से भी नीचे आ गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 1491 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की दर घटकर 1.93 प्रतिशत रह गई है। 

दिल्ली में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 20 हजार के नीचे रह गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना से 3952 लोग ठीक हुए हैं और अब सिर्फ 19148 ही एक्टिव मामले बचे हैं। अबतक दिल्ली में कुल 14.21 लाख कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें 13.78 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 

कोरोना की वजह से दिल्ली में रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है लेकिन अभी भी रोजाना होने वाली मौतें चिंता का विषय बनी हुई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना की वजह से 130 लोगों की जान गई है और अबतक दिल्ली में यह वायरस 23695 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। दिल्ली में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय औसत 1.15 प्रतिशत है। 

पिछले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली में कोरोना के खिलाफ चल रहा वैक्सीन का टीकाकरण भी सुस्त पड़ा है। पिछले 24 घंटों के दौरान 43955 लोगों को ही वैक्सीन मिल पायी है। अबतक दिल्ली में 51.85 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लग चुका है जिनमें 40.08 लाख को पहली डोज मिली है और 11.76 लाख को दोनों डोज मिल चुकी हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement