नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,649 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 30 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इस दौरान 189 मरीजों की मौत हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी।
राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है, जोकि अब घटकर 2.42 प्रतिशत हो गयी है। इससे पहले दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,260 नए मामले सामने आए थे जबकि 182 मरीजों की मौत हुई थी।
दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ा
देश की राजधानी नई दिल्ली में अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। इसकी घोषणा खुद अरविंद केजरीवाल ने की। उन्होंने कहा कि अगर केस कम होते रहे तो 31 तारीख से धीरे-धीरे कुछ गतिविधियों के साथ दिल्ली को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि युद्ध अभी बाकी है और हजार से ज्यादा रोज केस आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में मैने कई लोगों से पूछा कि क्या किया जाए। एक आम राय यह बनी है कि 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अप्रैल में जब दूसरी लहर पूरे देश में आई, उस समय दिल्ली सबसे पहला राज्य था जिसने समझा की यह लहर बहुत खतरनाक है और सबसे पहले लॉकडाउन लगाया।
अब दिल्ली में लॉकडाउन एक और हफ्ते के लिए 31 मई की सुबह तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोविड-19 के मामलों में कमी लगातार आती रही, तो हम 31 मई से दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलना शुरू करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि पहले लग रहा था कि पता नहीं कि यह वेव कितने दिन चलेगी, लेकिन एक महीने के अंदर आप सब लोगों के अनुशासन की वजह से कोरोना की लहर कमजोर हो गई है। अब हमें ऐसा लग रहा है कि इसपर काबू पा सकते हैं।
गौरतलब है कि अप्रैल के दौरान एक समय संक्रमण की दर 36 प्रतिशत थी लेकिन अब यह घटकर 2.42 प्रतिशत हो गई है, इसका मतलब संक्रमण काफी कम हो गया है।