नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में पहले के मुकाबले कुछ कमी देखने को मिल रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 12481 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोरोना टेस्ट के बाद पॉजिटिव आने की दर भी पहले के मुकाबले कम हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 70276 टेस्ट किए गए हैं। इस दौरान पॉजिटिविटी दर घटकर 17.76 प्रतिशत दर्ज की गई है।
हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतें दिल्ली में अब भी चिंता का विषय बनी हुई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना की वजह से 347 लोगों की जान गई है। अबतक दिल्ली में कोरोना से कुल 20010 लोगों की मौच हो चुकी है। फिलहाल, यहां कोरोना के 83809 एक्टिव केस हैं।
लेकिन, दिल्ली में जिस रफ्तार से अब कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, उससे अधिक गति से लोग ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 13583 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। दिल्ली में अबतक मिले 13,48,699 कोरोना मामलों में से 12,44,880 ठीक हो चुके हैं।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली में वैक्सीन में भी गति आई है और पिछले 24 घंटों के दौरान 1.40 लाख से ज्यादा लोगों को दिल्ली में वैक्सीन दी गई है, जिसमें 93746 लोगों को पहली डोज और 47217 को दूसरी डोज मिली है।
अबतक दिल्ली में कुल 40 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है, जिनमें 31 लाख को पहली डोज और 9 लाख को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।