Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: 24 घंटों में कोरोना से 412 लोगों की गई जान, 25,219 नए मामले आए

दिल्ली: 24 घंटों में कोरोना से 412 लोगों की गई जान, 25,219 नए मामले आए

दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना से होने वाली मौतों में इजाफा हो रहा है। शनिवार को दिल्ली सरकार ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 412 व्यक्तियों की मौत हुई है। कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह एक नया रिकॉर्ड है।

Reported by: Bhasha
Published on: May 02, 2021 6:55 IST
दिल्ली: 24 घंटों में...- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली: 24 घंटों में कोरोना से 412 लोगों की मौत, 25,219 नए मामले आए  

नई दिल्ली: दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना से होने वाली मौतों में इजाफा हो रहा है। शनिवार को दिल्ली सरकार ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 412 व्यक्तियों की मौत हुई है। कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह एक नया रिकॉर्ड है। दिल्ली में इससे पहले 1 दिन के अंदर इतनी बड़ी संख्या में कोरोना रोगियों की मौत नहीं हुई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहना है कि दिल्ली में अब भी ऑक्सीजन को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है। दिल्ली में 1 मई को 412 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई, 30 अप्रैल को 375 व्यक्ति कोरोनावायरस से मरे। 29 अप्रैल को 395 लोगों की गई कोरोना संक्रमण की वजह से जान गई।

शनिवार को कोरोना 412 रोगियों की मृत्यु हुई तो वहीं 25,219 नए कोरोना रोगी सामने आए हैं। कोरोना की जांच के लिए बीते 24 घंटे के दौरान 79,780 कोरोना टेस्ट किए गए थे। इनमें से 31.60 फीसदी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन्हीं 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 27,421कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 16,559 व्यक्तियों की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है। दिल्ली में फिलहाल 96,747 एक्टिव कोरोना रोगी है। इनमें से 50,554 कोरोना रोगी होम होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। शेष कोरोना रोगियों को विभिन्न निजी एवं प्राइवेट अस्पतालों के अलावा कोरोना सुविधा केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली में लागू लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली में कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। सोमवार 3 मई को समाप्त हो रहा लॉकडाउन अब 1 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।

दिल्ली में अब लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। शनिवार को दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि अवधि अगले 1 सप्ताह तक बढ़ा दी गई है। इस दौरान शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को प्रतिदिन 976 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है। दिल्ली को सिर्फ 490 मिट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन हुआ है, लेकिन इसमें से भी दिल्ली को केवल 312 मिट्रिक टन ऑक्सीजन ही दी जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement