Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: कोरोना से एक दिन में 381 मरीजों की मौत, 24 हजार से ज्यादा नए केस मिले

दिल्ली: कोरोना से एक दिन में 381 मरीजों की मौत, 24 हजार से ज्यादा नए केस मिले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण कंट्रोल होता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के कारण रिकॉर्ड 381 मरीजों की मौत हुई है, जिसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 15009 हो गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 27, 2021 23:52 IST
 दिल्ली: कोरोना से एक दिन में 381 मरीजों की मौत, 24 हजार से ज्यादा नए केस मिले- India TV Hindi
Image Source : PTI  दिल्ली: कोरोना से एक दिन में 381 मरीजों की मौत, 24 हजार से ज्यादा नए केस मिले

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण कंट्रोल होता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के कारण रिकॉर्ड 381 मरीजों की मौत हुई है, जिसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 15009 हो गया है। दिल्ली में संक्रमण से मौत की दर 1.40  फीसदी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 24149 नए केस मिले, जिसके साथ ही दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1072065 हो गई। हालांकि, मंगलवार को 17862 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 958792 हो गई।

दिल्ली में अभी कुल 98264 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को यहां 32.72 फीसदी पॉजिटिविटी रेट रहा। दिल्ली में मंगलवार को कुल 73811 टेस्ट किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अभी कुल 31570 कंटेनमेंट जोन हैं।

देश में 323144 नए केस, 2771 मरीजों की मौत

देश में एक दिन में 3,23,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गयी जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों में बताया है कि संक्रमण से 2,771 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 1,97,894 हो गयी है। 

उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है और यह संख्या बढ़कर 28,82,204 हो गयी है जो कुल संक्रमितों का 16.34 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है। 

मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,45,56,209 हो गयी है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.12 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 24 घंटे में 2771 लोगों की मौत हो गयी। 

इनमें महाराष्ट्र में 524 मरीजों की, दिल्ली में 380, उत्तर प्रदेश में 249, छत्तीसगढ़ में 226, कर्नाटक में 201, गुजरात में 158 और झारखंड में 124 मरीजों की मौत हुई। वहीं, देश में संक्रमण से अब तक 1,97,894 लोगों की मौत हुई है। 

इनमें से महाराष्ट्र में 65,284 मरीजों की, दिल्ली में 14,628, कर्नाटक में 14,627 , तमिलनाडु में 13,651, उत्तर प्रदेश में 11,414 , पश्चिम बंगाल में 11,009 पंजाब में 8530, आंध्र प्रदेश में 7736 और छत्तीसगढ़ में 7536 मरीजों की मौत हुई है। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 26 अप्रैल तक 28,09,79,877 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 16,58,700 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement