Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना के 1254 नए केस मिले, 6 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना के 1254 नए केस मिले, 6 मरीजों की मौत

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,254 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने से भी अधिक समय में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 24, 2021 22:27 IST
दिल्ली में कोरोना के 1254 नए केस मिले, 6 मरीजों की मौत
Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना के 1254 नए केस मिले, 6 मरीजों की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,254 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने से भी अधिक समय में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। 

विभाग ने कहा कि महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अभी 4,890 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 6,51,227 हो गए और अब तक 6.35 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 

कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार को आदेश दिया कि होली और नवरात्रि के दौरान सार्वजनिक तौर पर उत्सव मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

वहीं, जिन राज्यों में कोरोना के केस ज्यादा हैं, वहां से दिल्ली आने वाले लोगों का यहां कोरोना टेस्ट किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह निर्णय भी मंगलवार को ही लिया गया है।

इसके अलावा रेल, बस या हवाई मार्ग, किसी भी माध्यम से दिल्ली आने वालों की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी और अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो 10 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा।

देश में 47,262 नए मामले सामने आए

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 47,262 नए मामले सामने आए जो इस साल संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में इस वैश्विक महामारी के मामले बढ़कर 1,17,34,058 हो गए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 14वें दिन कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है और अब भी 3,68,457 मरीज संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.14 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गिरकर 95.49 प्रतिशत रह गई है। कुल 132 दिनों के बाद एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। वहीं, इस बीमारी से 275 और लोगों ने जान गंवा दी है। यह करीब 83 दिनों में इस महामारी से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है। 

इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,60,441 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 12 नवंबर को 24 घंटों में संक्रमण के 47,905 नए मामले दर्ज किए गए थे। 

आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,12,05,160 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement