Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना वायरस के 140 नए केस मिले, 4 मरीजों की हुई मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 140 नए केस मिले, 4 मरीजों की हुई मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 140 नए केस मिले जबकि उपचार के बाद 211 लोग डिस्चार्ज हुए और 4 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 31, 2021 19:30 IST
दिल्ली में कोरोना वायरस के 140 नए केस मिले, 4 मरीजों की हुई मौत
Image Source : AP दिल्ली में कोरोना वायरस के 140 नए केस मिले, 4 मरीजों की हुई मौत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 140 नए केस मिले जबकि उपचार के बाद 211 लोग डिस्चार्ज हुए और 4 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई। फिलहाल, दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 6,35,096 है जबकि अभी तक कुल 6,22,882 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

रविवार तक के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुल 10,853 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। इनमें से पांच लोगों को मौत रविवार को हुई है। दिल्ली में कुल 1,361 लोगों को अभी इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली में बृहस्पतिवार तक पिछले छह दिनों में संक्रमण के प्रतिदिन आने वाले मामलों की संख्या 200 के आंकड़े से नीचे रही थी।

हालांकि, शुक्रवार को 249 नए मामले सामने आए थे। लेकिन, इसके बाद शनिवार को फिर से नए मामलों की संख्या 200 से कम रही थी। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 183 नये मामले सामने आये थे, जिससे शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,34,956 हो गई था जबकि संक्रमण दर गिरकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई थी।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी अद्यतन बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन की गईं 68,967 जांच के बाद ये नए मामले सामने आए थे। बुलेटिन में कहा गया था कि शनिवार को संक्रमण से आठ और लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 10,849 हो गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail