Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना वायरस के 758 नए केस मिले, 30 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 758 नए केस मिले, 30 मरीजों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 758 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 30 और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 25, 2020 22:04 IST
दिल्ली में कोरोना वायरस के 758 नए केस मिले, 30 मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना वायरस के 758 नए केस मिले, 30 मरीजों की मौत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 758 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 30 और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई। हालांकि, इस दौरान हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 758 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में 1370 लोग ने कोरोना वायरस संक्रमण से रिकवरी की लेकिन इस दौरान 30 लोगों की कोरोना वायरस से मौतें भी हो गई।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अभी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 6,21,439 हैं। हालांकि, इनमें से सक्रिय मामले 7,267 ही हैं। विभाग ने बताया कि दिल्ली में कुल 6,03,758 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि मरने वालों की कुल संख्या 10,414 है।

वहीं, पूरे देश की बात करें तो देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 28 दिनों से नए मामलों की तुलना में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 

मंत्रालय ने बताया कि देश में वर्तमान में 2,81,919 मरीजों का उपचार चल रहा है जो कुल संक्रमितों का महज 2.78% है। मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 23,067 मामले आए और 24,661 लोग ठीक हुए। 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमण के सबसे कम 7,352 मामले हैं जबकि वैश्विक स्तर पर प्रति 10 लाख आबादी पर 9,931 मामले हैं। देश में अब तक 97,17,834 लोग ठीक हो चुके हैं।’’ 

मंत्रालय के मुताबिक, "पिछले 24 घंटे में संक्रमण से ठीक होने वालों में 75.86 प्रतिशत लोग 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के थे। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 336 और लोगों की मौत हो गयी। इनमें से 81.55 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के थे। 

मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के 77.38 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के थे। मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘वैश्विक स्तर पर तुलना करने पर प्रति 10 लाख आबादी पर भारत में 106 लोगों की मौत हुई और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement