नई दिल्ली। शनिवार (8 अगसस्त) को राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,404 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, 24 घंटे में 1130 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि 16 मौतें दर्ज की गई है। अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,44,127 है, जिसमें 1,29,362 रिकवरी, 10,667 सक्रिय मामले और 4,098 मौतें शामिल हैं। 5500 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट और 19092 रैपिड एंटीजन टेस्ट आज आयोजित किए गए। अब तक 1168295 टेस्ट किए गए हैं।
दिल्ली में शनिवार (8 अगस्त) को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,404 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.44 लाख के पार पहुंच गई है। शनिवार को दिल्ली स्वास्थ्य विबाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 16 और मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,098 पहुंच गई है। दिल्ली में अभी कोविड-19 के 10,667 मरीज उपचाराधीन हैं। दिल्ली में अब तक सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,44,127 हो गई है।