Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना वायरस के 1113 नए मामले आए सामने, बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1113 नए मामले आए सामने, बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (12 अगस्त) को 1113 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 14 और लोगों की मौत हुई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 12, 2020 17:19 IST
Delhi coronavirus cases latest update news till 12 August
Image Source : PTI FILE Delhi coronavirus cases latest update news till 12 August

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (12 अगस्त) को 1113 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 14 और लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में 1113 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,48,504 हो गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 1,48,504 मामलों में 1,33,405 रिकवर/डिस्चार्ज/विस्थापित, 10946 सक्रिय मामले और 4153 मौतें शामिल हैं। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, 6472 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट और 12422 रैपिड एंटीजन टेस्ट आज आयोजित किए गए। अब तक दिल्ली में कुल 1242739 टेस्ट किए गए हैं। प्रति मिलियन जनसंख्या पर 65407 टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में वर्तमान में कोविड-19 के 10,946 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 5,598 मरीज घर पर पृथकवास में हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कुल निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 523 है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1021 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 1,33,405 पहुंच गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement